बर्फ से ढके पेड़-पौधे और मकान, पहाड़ों की खूबसूरती में लगे चार-चांद, देखें वीडियो

13 Dec 2023

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है और मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है. 

पहाड़ी क्षेत्र बर्फ से ढके हुए हैं. चमोली में मंगलवार को जबरदस्त बर्फबारी के बाद उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल औली में मौसम सुहाना हो गया है. इसके बाद  गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी शुरू हो गई.

अब तक गंगोत्री मंदिर परिसर में करीब 4 इंच बर्फ पड़ चुकी है और निचले इलाकों में हुई बारिश से इन इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. 

गंगोत्री में तापमान माइनस 7 डिग्री जबकि यमुनोत्री का तापमान माइनस 10 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया है.

औली में बर्फ की सफेद मखमली चादर हर तरफ बिछी हुई दिखाई दे रही है. क्या घर, मकान, पेड़, पौधे.. सब कुछ अब बर्फ की आगोश में दिखाई दे रहे हैं. 

कहीं 8 इंच तो कहीं एक फिट से अधिक की बर्फ दिखाई दे रही है. वहीं चटक धूप खिलने के साथ ही औली की सुंदरता पर चार चांद दिखाई दे रहे हैं.

बर्फबारी के बाद अब पहाड़ों में जबरदस्त ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है क्योंकि तापमान पूरी तरह से माइनस में जा चुका है. 

यहां पानी हर तरफ जम चुका है, ऐसे में कहीं ना कहीं इस समय पूरा पहाड़ बर्फीली हवाओं के आगोश में आ चुका है.

बागेश्वर जनपद में भी उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद ऊंचे पहाड़ बर्फ से सफेद नजर आ रहे हैं.

फिलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. इसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी पड़ेगा. यहां तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ सकती है.