Byline: अपर्णा रांगड़
पहाड़ों पर बारिश के चलते जगह-जगह लोगों को परेशानियां हो रही हैं. इस बीच पौड़ी जिले के यमकेश्वर से एक वीडियो सामने आया है.
इसमें देखा जा सकता है कि कैसे स्कूली बच्चों को स्कूल जाने के लिए नदी पार करनी पड़ रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में बच्चे नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर होते हैं.
स्कूल में आधा दर्जन से अधिक गांवों के बच्चे पढ़ने जाते हैं. जो इस नदी को पार करके स्कूल पहुंचते हैं.
जानकारी के मुताबिक पसतोड़ा गांव में नदी पर कोई पुल नहीं है. जिससे वहां के लोगों को नदी पार करने में दिक्कत हो रही है.