उत्तरकाशी टनल में कैसे सर्वाइव कर रहे हैं 41 मज़दूर, सामने आया पहला Video

21 Nov 2023

उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों पर जारी है.

ये मजदूर पिछले 10 दिन से सुरंग में फंसे हुए हैं. सभी मजदूरों की जिंदगियों को बचाने के लिए सरकार लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. 

अब पहली बार सुरंग के अंदर का एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कैसे मजदूर अंदर सर्वाइव कर रहे हैं. 

टनल के अंदर कैमरा डालकर सभी मजदूरों की गिनती की जा रही है. मजदूरों को बचाने के लिए एनएचआईडीसीएल ने खाना, दवाओं और अन्य जरूरी चीजों को नीचे पहुंचाने के लिए 6 इंच चौड़ी एक और पाइपलाइन की ड्रिलिंग पूरी कर ली है.

इसके अलावा, आरवीएनएल जरूरी सामान को पहुंचाने के लिए एक और वर्टिकल पाइपलाइन पर काम कर रहा है.

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कई सरकारी एजेंसियां ​जुटी हुई हैं और उन्हें अलग-अलग काम सौंपे गए हैं.  

जहां एक ओर मजदूरों को सुरंग से निकालने का काम जारी है तो वहीं दूसरी ओर लोगों ने सुरंग के बाहर अस्थाई मंदिर बना दिया है. जहां मजदूरों को निकालने के लिए स्थानीय लोग और उनके परिजन पूजा-अर्चना कर रहे हैं.