24 June 2024
उत्तर प्रदेश में हीटवेव से राहत जरूर मिली है, लेकिन उमस भरी गर्मी अभी भी बनी हुई है. हालांकि, कुछ जिलों में प्री-मॉनसून बारिश होने से तापमान में गिरावट देखने को मिली है.
IMD के मुताबिक, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अधिकांश भाग को कवर करते हुए मॉनसून उत्तर प्रदेश की पूर्व दक्षिणी सीमा सोनभद्र के काफी करीब पहुंच गया है और अगले 2 दिनों में यूपी में प्रवेश कर सकता है.
यूपी के कई जिलों में अगले दो दिन में हवा की रफ्तार 2 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर अधिकतम 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.
मौसम विभाग के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 26 जून से यूपी के पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 27 और 28 जून को पश्चिमी यूपी में भी बारिश के आसार हैं.
हालांकि, मौसम विभाग ने मथुरा और आगरा में अगले दो दिन के लिए हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है और इन जिलों में तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहने की आशंका है.