गुलदस्ते और चॉकलेट हुए पुराने, इन यूनीक गिफ्ट्स से बनाएं  Valentine को खास

14 Feb 2025

Credit: Rythm jain/ AI images

वेलेंटाइन वीक  प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है और वेलेंटाइन डे का दिन मोहब्बत के इजहार के लिए बेस्ट.

ऐसे में लोग अब फूल गुलदस्तों और चॉकलेट से हटकर नए तरह के तोहफे एक दूसरे को देने लगे हैं.

लोग अब अपने पार्टनर को पर्सनलाइज्ड ज्वैलरी,कस्टमाइज्ड फोटो और कलाकृतियां देना पसंद कर रहे हैं.

वेलेंटाइन डे गिफ्ट के लिए रेट्रो म्यूजिक रिकॉर्ड्स भी छाया से मार्केट में.

इसके अलावा आप अपने पार्टनर को रोड ट्रिप के लिए गाइड बुक भी गिफ्ट कर सकते हैं.

वेलेंटाइन डे के उपहार के लिए लैमप्स और वाइन ग्लासेज का भी क्रेज काफी ज्यादा है.

इन सब के अलावा आज के दिन तोहफे के लिए अपने पार्टनर को रोमेंटिक डिनर और इंटरेस्टिंग एक्टिविटीज के लिए भी ले जा सकते हैं.