14 Feb 2024
By अतुल कुशवाह
जिंदगी इश्क और रूमानियत के बिना कैसी होती है, इसका अंदाजा तो आपको होगा ही. मुहब्बत और इश्क वाले लम्हात जिंदगी को बेहद खूबसूरत बना देते हैं. आज वैलेंटाइन डे पर इश्क पर कुछ चुनिंदा शेर आपके लिए.
Photos: pexels
बगैर उसके अब आराम भी नहीं आता वो शख्स जिसका मुझे नाम भी नहीं आता करूंगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता. (गुलाम मोहम्मद कासिर)
तू भी कब मेरे मुताबिक मुझे दुख दे पाया किसने भरना था ये पैमाना अगर खाली था एक दुख ये कि तू मिलने नहीं आया मुझसे एक दुख ये है उस दिन मेरा घर खाली था. (तहजीब हाफी)
आग के पास कभी मोम को लाकर देखूं हो इजाजत तो तुझे हाथ लगाकर देखूं दिल का मंदिर बड़ा वीरान नजर आता है सोचता हूं तेरी तस्वीर लगाकर देखूं. (राहत इंदौरी)
सफर हालांकि तेरे साथ अच्छा चल रहा है बराबर से मगर एक और रस्ता चल रहा है गलत क्या है जो मेरे हाल पे हंसती है दुनिया बुढ़ापा आ गया और इश्क पहला चल रहा है. (शारिक कैफी)
बस वही इम्तेहां में पास हुए जो तेरे आसपास बैठे थे दोस्तों ने हंसा दिया आकर अच्छे खासे उदास बैठे थे. (फहमी बदायूंनी)
एक मोहब्बत और वो भी नाकाम मोहब्बत लेकिन इससे काम चलाया जा सकता है मुझ गुमनाम से पूछते हैं फरहाद ओ मजनूं इश्क में कितना नाम कमाया जा सकता है. (अब्बास ताबिश)
कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे जाने कैसे लोग वो होंगे जो उसको भाते होंगे यारो कुछ तो जिक्र करो तुम उसकी कयामत बांहों का वो जो सिमटते होंगे उनमें वो तो मर जाते होंगे. (जॉन एलिया)
तुम्हारे साथ जो गुजरे वो लम्हे हम नहीं भूले मिलन की वो खुशी और फिर विरह के गम नहीं भूले ये बरसों बाद जाना है मुहब्बत का असर मैंने हमें भी तुम नहीं भूले तुम्हें भी हम नहीं भूले. (अतुल कन्नौजवी)