वैलेंटाइन डे पर शायरी से करें प्यार का इजहार... दिल छू लेंगे ये चुनिंदा शेर

14 Feb 2025

By Aajtak.in

आज वैलेंटाइन डे पर हम लाए हैं, वो शायरी, जो इश्क की गहराइयों को महसूस कराती हैं और दिलों को रूमानी अहसासों से भर देती हैं.

Valentine Day Shayari

Photos: Pexels

तेरे आने की जब खबर महके तेरी खुशबू से सारा घर महके वो घड़ी-दो-घड़ी जहां बैठे वो जमीं महके वो शजर महके. (नवाज देवबंदी)

प्यार का पहला खत लिखने में वक़्त तो लगता है, नए परिंदों को उड़ने में वक्त तो लगता है, जिस्म की बात नहीं थी उनके दिल तक जाना था, लंबी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता है. (हस्तीमल हस्ती)

कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की कयामत बांहों का वो जो सिमटते होंगे उनमें वो तो मर जाते होंगे. (जॉन एलिया)

ये ज़ुल्फ अगर खुल के बिखर जाए तो अच्छा इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है बाक़ी भी उसी तरह गुजर जाए तो अच्छा. (साहिर लुधियानवी)

उजाड़ बन में उतरता है एक जुगनू भी हवा के साथ कोई हमसफर भी आता है वफा की कौन सी मंजिल पे उसने छोड़ा था कि वो तो याद हमें भूलकर भी आता है. (मोहसिन नकवी)

कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे तूने आंखों से कोई बात कही हो जैसे एक लम्हे में सिमट आया है सदियों का सफर जिंदगी तेज बहुत तेज चली हो जैसे. (फैज अनवर)

इश्क है तो इश्क का इजहार होना चाहिए आपको चेहरे से भी बीमार होना चाहिए आप दरिया हैं तो फिर इस वक़्त हम ख़तरे में हैं आप कश्ती हैं तो हमको पार होना चाहिए. (मुनव्वर राना)

पांव पड़ता हुआ रस्ता नहीं देखा जाता जाने वाले तिरा जाना नहीं देखा जाता तेरी मर्ज़ी है जिधर उंगली पकड़कर ले जा मुझसे अब तेरे अलावा नहीं देखा जाता. (अब्बास ताबिश)