Rose day shayari 13ITG 1739502819869

वैलेंटाइन डे पर शायरी से करें प्यार का इजहार... दिल छू लेंगे ये चुनिंदा शेर

AT SVG latest 1

14 Feb 2025

By Aajtak.in

Poettry 15ITG 1739502467025

आज वैलेंटाइन डे पर हम लाए हैं, वो शायरी, जो इश्क की गहराइयों को महसूस कराती हैं और दिलों को रूमानी अहसासों से भर देती हैं.

Valentine Day Shayari

Photos: Pexels

Poetryat 12ITG 1739502426504

तेरे आने की जब खबर महके तेरी खुशबू से सारा घर महके वो घड़ी-दो-घड़ी जहां बैठे वो जमीं महके वो शजर महके. (नवाज देवबंदी)

Poettry 10ITG 1739502787055

प्यार का पहला खत लिखने में वक़्त तो लगता है, नए परिंदों को उड़ने में वक्त तो लगता है, जिस्म की बात नहीं थी उनके दिल तक जाना था, लंबी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता है. (हस्तीमल हस्ती)

Poetryat 5ITG 1739502419065

कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की कयामत बांहों का वो जो सिमटते होंगे उनमें वो तो मर जाते होंगे. (जॉन एलिया)

Poetry1 5ITG 1739502417463

ये ज़ुल्फ अगर खुल के बिखर जाए तो अच्छा इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है बाक़ी भी उसी तरह गुजर जाए तो अच्छा. (साहिर लुधियानवी)

Poettry 1ITG 1739502764527

उजाड़ बन में उतरता है एक जुगनू भी हवा के साथ कोई हमसफर भी आता है वफा की कौन सी मंजिल पे उसने छोड़ा था कि वो तो याद हमें भूलकर भी आता है. (मोहसिन नकवी)

Poetry1 2ITG 1739502412783

कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे तूने आंखों से कोई बात कही हो जैसे एक लम्हे में सिमट आया है सदियों का सफर जिंदगी तेज बहुत तेज चली हो जैसे. (फैज अनवर)

Poetry1 2ITG 1739502411263

इश्क है तो इश्क का इजहार होना चाहिए आपको चेहरे से भी बीमार होना चाहिए आप दरिया हैं तो फिर इस वक़्त हम ख़तरे में हैं आप कश्ती हैं तो हमको पार होना चाहिए. (मुनव्वर राना)

Love shayarii 1ITG 1739502405449

पांव पड़ता हुआ रस्ता नहीं देखा जाता जाने वाले तिरा जाना नहीं देखा जाता तेरी मर्ज़ी है जिधर उंगली पकड़कर ले जा मुझसे अब तेरे अलावा नहीं देखा जाता. (अब्बास ताबिश)