नई वंदे भारत ट्रेन में करना हैं सफर? जानिए मिलेंगी कौन-कौन सी सुविधाएं

25 Sep 2023

Byline: Uday Gupta

भारतीय रेलवे ने स्वदेशी सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन के फीचर्स को और बढ़ाया है. आकर्षक एरोडाइनमिक डिजाइन, अत्याधुनिक सुविधाएं, आरामदायक यात्रा, सुरक्षा  के मापदंडों के साथ वंदे भारत एक लोकप्रिय ट्रेन साबित हुई है. आइए जानते हैं, वंदे भारत ट्रेन की खासियत.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है.

सुरक्षा और संरक्षण की दृष्टि से इन ट्रेनों को टक्कररोधी कवच प्रणाली से सुसज्जित किया गया है.

बेहतर परिचालन क्षमता के तहत वंदे भारत ट्रेन दोनों दिशाओं में चलाई जा सकती हैं, इसमें इंजन रिवर्सल की जरूरत नहीं होती है.

वंदे भारत ट्रेन में व्हील माउन्टेड डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है. जिससे ब्रेक लगाने के उपरांत ट्रेन न्यूनतम दूरी तय करके रुक जाती है.

गार्ड और ड्राइवर को बात करने के लिए रिकार्डिंग सुविधा युक्त संचार व्यवस्था की गई है.

यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी ट्रेन में ऑनबोर्ड वाई-फाई सुविधा है.

प्रत्येक सीट के नीचे मोबाईल फोन एवं लैपटॉप चार्ज करने के लिए प्वाइंट दिए गए हैं.

ट्रेन में जीपीएस आधारित पेसेंजर इंफोर्मेशन सिस्टम लगाया गया है, 180 डिग्री घूमने वाली आरामदायक सीट लगाई गई है.

बेहतर एयर कंडीशनिंग नियंत्रण सिस्टम लगाया गया है ताकि यात्री आरामदायक सफर का लुत्फ़ ले सकें.

दिव्यांगजनों के अनुकूल शौचालय सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की गईं हैं. ट्रेन से बाहर का नजारा अच्छे से दिखाई दे, इसके लिए बड़े-बड़े ग्लास लगाए गए हैं.

यात्रियों की सुरक्षा के लिए वंदे भारत ट्रेन में स्वचालित तकनीक से बंद व खुलने वाले दरवाजे लगाए गए हैं. खास बात यह है कि ये दरवाजे तब तक नहीं खुलेंगे जब तक ट्रेन पूरी तरह से रुक न जाए.

बेहतर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, फायर सिस्टम, आपातकालीन खिड़कियां, आपातकाल में यात्रियों को गार्ड व ड्राइवर से बात करने लिए टॉक बैक सिस्टम लगाया गया है.