आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन में सफर करना यात्रियों को खूब भा रहा है.
ऐसे में रेलवे अब जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इसकी घोषणा की है.
रेल मंत्री ने जानकारी दी कि मार्च 2024 तक वंदे भारत स्लीपर पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी.
चेन्नई स्थित इंटिग्रल कोच फैक्ट्री वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का डिजाइन बना रही है, जो एडवांस स्टेज में है.
देश में अभी चल रही वंदे भारत ट्रेनों में चेयरकार कोच हैं और ये शताब्दी के रूट पर चल रही हैं.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को राजधानी के रूट पर चलाने की योजना है.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के जरिए अब यात्री लेटकर भी सफर का आनंद ले सकेंगे.