09 oct 2024
credit:x@ChapraZila
कथित तौर पर वाराणसी के एक घाट पर गिटार लेकर गाना गाते कुछ युवाओं की वीडियो चर्चा में बना हुआ है.
इसमें वे भोजपूरी गीत 'माई के दुलार जईसे ममता के छांव हो...'गा रहे हैं.
इसमें तीन लड़के घाट की सीढ़ियों पर बैठे गाना गा रहे हैं.
इसके अलावा एक लड़का गाने की धुन में गिटार बजा रहा है.
लड़के बहुत ही अच्छा गा रहे हैं और लोग उनके वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं.
हालांकि ये वीडियो कब का है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन काफी लोग इसे रिट्वीट कर रहे हैं.