04 October 2024
credit: x@ChapraZila
कोलकाता के दुर्गापूजा पंडालों में क्रिएटिविटी की बात करें तो कुछ भी संभव है.
हाल में यहीं के एक पंडाल का बड़ा हैरान करने वाला वीडियो सामने आया. इसमें तो बनारस का पूरा गंगा घाट है.
यहां तक की एक गंगा आरती होती दिख रही है तो एक जगह शिव की बड़ी सी प्रतिमा.
आगे घाट की खूबसूरत सीढ़ियां और दियों की सजावट है.
फिर दिखती हैं मां दुर्गा की बेहद खूबसूरत प्रतिमा.
पंडाल की सीलिंग से लेकर दीवार तक को काफी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.
हालांकि वीडियो कोलकाता में कहा का है ये नहीं कहा जा सकता लेकिन तेजी से वायरल है.