वसुंधरा राजे का 'विकल्प', CM रेस में नाम... कौन हैं जयपुर राजघराने की खूबसूरत राजकुमारी

04 Dec 2023

राजस्थान में बीजेपी ने लैंडस्लाइड विक्ट्री दर्ज की है. अब लोगों के जहन में सवाल है कि कौन होगा राजस्थान सीएम?

इस बीच बहुत से नाम सीएम पद के दावेदारों के लिए जा रहे हैं. लेकिन जिन दो नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है उनमें हैं जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी और योगी बालकनाथ.

बता दें, राजकुमारी दीया कुमारी ने भारी मतों से जयपुर की विद्याधर नगर से जीत हासिल की.

उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को 71368 वोटों के अंतर से मात दी. दीया कुमारी को 158516 वोट मिले हैं.

जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी स्वर्गीय ब्रिगेडियर भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं.

उन्होंने 10 साल पहले राजनीति में कदम रखा और साल 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक चुनी गईं. दीया ने साल 2019 में राजसमंद से लोकसभा का चुनाव भी जीता था.

कई लोग उन्हें वसुंधरा राजे सिंधिया का विकल्प मान रहे हैं. हालांकि, सीएम के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि राज्य में सीएम का चेहरा कौन होगा इसका फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व और संसदीय बोर्ड करेगा. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वह उनका पालन करेंगी.

दीया कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल और नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से हुई. स्नातक की पढ़ाई उन्होंने लंदन से की.

अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने के कारण वह अपनी दादी राजमाता गायत्री देवी की देखरेख में पली बढ़ीं.