बिहार पहुंचकर इस अरबपति ने लिया लिट्टी-चोखा का स्वाद, देश के 100 अमीरों में हैं शामिल

Photo Credit : Social Media

अनिल अग्रवाल ने अपनी ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'कहते हैं घर वहीं है, जहां तेरा दिल है...मेरा दिल, मेरा बचपन, मेरा सब कुछ इस खाने की थाली में है.'

उन्होंने लिखा, 'मुझे हाल ही में उन गलियों में वापस जाने का मौका मिला, जहां मैं बड़ा हुआ था...और सबसे पहले मैंने लिट्टी को धनिया चटनी और बैगन चोखा के साथ खाया...एक दम लाजवाब.'

उन्होनें लिखा है,'जैसा कि आप सभी जानते हैं, अंग्रेजी मेरी पहली भाषा नहीं है, लेकिन जब मुझे काम के लिए बिहार छोड़ना पड़ा, तब मुझे 'Homesick' शब्द का अर्थ समझ में आया.

उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'जैसे ही मुझे बिहार का रोड साइन दिखना शुरू होता है, मैं बहुत खुश हो जाता हूं.'

दरसअल, हाल ही में अनिल अग्रवाल  ने बिहार यात्रा की थी.

वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल साउथ सुपरस्टार रामचरण तेजा के साथ.

वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल साउथ सुपरस्टार पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ.