22 Dec 2024
गाजियाबाद में एक परिवार के पास एक ऐसी बिल्ली है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
यह बिल्ली न केवल अपने मालिकों की बात मानती है, बल्कि घर का दरवाजा भी खोल देती है. इस खास हुनर का वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, इंदिरापुरम के रहने वाले बिट्टू और शबाना को बिल्ली पालने का शौक है. चौहान परिवार ने दो साल पहले 'जैक' नामक बिल्ली को बुलंदशहर से लाकर पाला था.
जैक नाम की ये बिल्ली काफी समझदार है और कपल की काफी बात मानती है, जो पिछले 2 सालों से उनके घर में है.
एक रात जब वो किसी फंक्शन से घर लौट रहे थे, तब काफी रात हो चुकी थी और उनका बेटा सो रहा था.
इस दौरान जब दंपति ने दरवाजा खट-खटाया पर बेटा नहीं उठा. फिर बिल्ली ने दरवाजा खोलकर उन्हें अंदर आने दिया.
बिल्ली को बार-बार ऐसा करते देख कपल भी हैरान रह गए. इसलिए उन्होंने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो रहा है.
देखे वीडियो...
देखे वीडियो...