09 Sep 2024
यूपी बहराइच में भेड़िये, तो कौशांबी में लकड़बग्घा देखा गया. खेतों में काम कर रहे किसानों ने शोर मचाकर उसे भगा दिया. लकड़बग्घा देख लोग दहशत में हैं.
दरअसल, कड़ा कोतवाली में शुक्रवार सुबह लकड़बग्घा निकल आया. उसे देख किसान घबरा गए. मगर, खेत में काम कर रहे किसानों ने शोर मचाया.
सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन लकड़बग्घा जंगलों में भाग गया.
कई घंटे बीत जाने के बाद भी उसे पकड़ा नहीं जा सका. अब खेतों में काम कर रहे लोग काफी दहशत में हैं.
इससे पहले मंझनपुर तहसील क्षेत्र के नेवारी गांव और खोजवा पुर गांव में सियार ने एक मासूम बच्चे समेत तीन लोगों को घायल कर दिया था.
कौशांबी के डीएफओ आरएस यादव ने बताया कि जांच में पता चला है कि जो जानवर दिखा है वह भेड़िया नहीं है लकड़बग्घा है. उसे तलाश जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
देखें वीडियो...