उत्तर प्रदेश के कानपुर में बंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह चखने से साथ शराब पीता दिख रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो घाटमपुर इलाके के देसी दारू ठेका है. यहां पर यह बंदर अक्सर जाकर बैठता है.
बंदर ठेके पर आए लोगों को चना नहीं खाने देता था. इससे परेशान होकर कुछ लोगों ने बंदर को चखने के साथ धीरे-धीरे देसी दारू पिलाने लगे.
फिर क्या था, बंदर ने भी लोगों के साथ शराब और चखने लेना शुरू कर दिया और उसे शराब का चस्का लग गया.
घाटमपुर के रहने वाले सिराज का कहना है कि यह बंदर यहां शराब पीने ठेके के बाहर आ जाता है. यह शराबी बंदर के नाम से मशहूर है.
घाटमपुर के जहांगीराबाद में अंग्रेजी दारू का भी ठेका है. मगर, बंदर की खासियत यह है कि वह अंग्रेजी दारु नहीं पीता है.
देखें वीडियो...