देखते ही देखते दरक गया पहाड़, लैंड स्लाइड का खौफनाक Video 

By Aajtak.in

15, May 2023

उत्तराखंड धारचूला में लैंड स्लाइड का खौफनाक वीडियो सामने आया है. जिसमें पूरा पहाड़ दरकता हुआ दिखाई दे रहा है. 

सड़क पर बड़े बड़े बोल्डर गिरते देख वहां अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई.

बताया जा रहा है कि जिस समय ये घटना हुई उस वक्त कुछ यात्री कैलाश दर्शन के लिए जा रहे थे.

पिछले चार दिनों से  कैलाश के साथ ही व्यास घाटी की तरफ जाने वाले करीब 300 पर्यटक इस सड़क के खुलने का इंतजार कर रहे थे. 

बता दें, धारचूला से करीब 40 किमी आगे गरबाधार के पास सड़क तीन दिन पहले किए गए विस्फोट के मलबे से बंद हो गई थी. 

केएमवीएन के टीआरसी धारचूला के प्रबंधक के अनुसार, करीब 200 लोग धारचूला में फंसे हुए हैं. 

हाईवे पर मलबा आने से तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग बंद हो गया. गनीमत रही कि वहां पर किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.