दर्दनाक... तड़पता रहा मोर और लड़के ने एक-एककर नोच डाले सभी पंख
By Aajtak.in
देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख नोचने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.
इसमें एक युवक बेरहमी से मोर को पकड़कर उसके पंख में नोचता दिख रहा है. वीडियो मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रीठी तहसील का बताया जा रहा है.
चर्चा है कि कटनी के किसी शख्स ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ हुई बेरहमी का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया.
इस मामले में वन मंडल अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया है कि सोशल मीडिया के जरिए गुजरात वन विभाग की टीम द्वारा हमें यह वीडियो मिला.
वीडियो में दिख रही गाड़ी के नंबर को जब हमने ट्रेस किया तो जानकारी मिली कि युवक रीठी का है.
इसके बाद दबिश दी गई. मगर, आरोपी वहां नहीं मिला. युवक पारदी समुदाय का बताया जा रहा है.
वीडियो में दिख रही मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर उसके खिलाफ वर्ल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
Weather Forecast: जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी, जानें अपने शहर का मौसम
शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर की गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट