नागपुर में BMW कार से आए युवकों ने चुराए G20 मीटिंग के लिए शहर में रखे पौधे.
By Aajtak.in
March 17, 2023
नागपुर में वर्धा रोड स्थित मेट्रो पिलर के नीचे रखे पौधे चुराए गए.
पौधे चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दो युवक पौधे चुराते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में एक युवक दो और दूसरा युवक एक पौधा हाथ में लिए हुआ था रिकॉर्ड.
दोनों युवक पिलर के नीचे रखे पौधों को उठाकर कार के पास लेकर आए थे.
BMW की डिग्गी खोलकर युवकों ने चुराए हुए पौधे उसमें रखे थे और फिर भाग निकले थे.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार के नंबर से मालिक की पहचान की. कार बरामद कर ली गई है, लेकिन मालिक फरार है.
नागपुर से पहले गुरुग्राम में भी फ्लॉवर पॉट चुराए गए थे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और पॉट बरामद किए थे.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
Weather Forecast: जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी, जानें अपने शहर का मौसम
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट
दिल्ली में AQI 197, एयर क्वालिटी में सुधार, जानें अन्य शहरों का हाल