Credit: Apoorva
तेलंगाना में एक शख्स अपनी पत्नी से इतना प्यार करता था कि उसकी मौत के बाद उसके नाम का मंदिर बनवा दिया.
वेंकटनारायण नाम के शख्स ने तेलंगाना के वारंगल स्थित खानपुरम मंडल में पत्नी की याद में मंदिर बनवाया है.उसकी पत्नी का नाम सुजाता था.
वेंकटनारायण ने मंदिर में पत्नी की आदमकद मूर्ति भी लगाई है. मंदिर बनवाने और इसमें मूर्ति लगाने का काम पहली डेथ एनिवर्सरी तक पूरा कर लिया गया था.
पहली डेथ एनिवर्सरी के दिन वेंकटनारायण ने मंदिर का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उसने पत्नी की प्रतिमा की पूजा भी की.
एक साल पहले दिल का दौरा पड़ने से वेंकटनारायण की पत्नी की मौत हो गई थी. इसके बाद से पत्नी को याद कर-कर के उसने उसके नाम का मंदिर बनवा दिया.
वेंकटनारायण अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा प्यार करता था. यही कारण है कि आचानक हुई मौत को बर्दाश्त कर पाना उसके लिए मुश्किल था.
पत्नी की मौत के बाद वह दिन रात उसे याद करता रहता था. वह कुछ ऐस करना चाहता था कि उम्र भर उसे पत्नी का खुद के पास होने का अहसास होता रहे.