क्या दुबई के क्लब में डांसर थी पाकिस्तानी सीमा हैदर ? 

20 जुलाई 2023

पाकिस्तानी यूट्यूबर सईद बासित अली ने सीमा हैदर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि सीमा दुबई के क्लब में डांसर थी.

इसके अलावा ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने सीमा के डांस के वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि वह दुबई के एक क्लब में डांसर थी.

सईद ने बताया कि उनके पास सीमा का वो वीडियो है जिसमें वह बॉलीवुड के गाने 'गले में लाल टाई, घर में एक चारपाई' में नाच रही है. यह वीडियो दुबई के क्लब का है.

हालांकि, सईद के इस दावे की 'आजतक' पुष्टि नहीं करता है. लेकिन उनके इस दावे से कहीं न कहीं सीमा को लेकर और सवाल जरूर खड़े हो गए हैं.

उधर, सीमा हैदर और सचिन मीणा से यूपी एटीएस की पूछताछ लगभग पूरी हो गई है. एटीएस को सीमा हैदर के जासूसी के जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं.

लेकिन सीमा हैदर द्वारा अपने चार बच्चों के साथ भारत में घुसने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उसे दोबारा गिरफ्तार किया जा सकता है.

डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि सीमा हैदर द्वारा अपने चार बच्चों के साथ भारत में घुसने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. 

सीमा के पास से दो वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 ‘अधिकृत’ पाकिस्तानी पासपोर्ट, अधूरे नाम-पते वाला एक ‘बिना इस्तेमाल किया गया पासपोर्ट’ और एक पहचान पत्र मिला है. जिसकी जांच जारी है.