रिपोर्टः जका खान
दरअसल, यह मामला महाराष्ट्र के वाशिम जिले का है. वाशिम के कारंजा शहर के राममंदिर के सामने जर्जर मकान में यवतमाल पुलिस पहुंची और तफ्तीश की.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने की 2 तारीख को एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. रिपोर्ट के 4 दिन बाद उसी व्यक्ति की लाश कुएं में मिली.
पुलिस मामले में जांच कर रही थी, तभी पता चला कि मृतक आखिरी बार अपने दोस्तों के साथ देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने मृतक के दोस्तों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की.
आरोपियों से की गई पूछताछ में जो जानकारी सामने आई, वह चौंकाने वाली थी. मृतक के दोस्तों ने बताया कि वाशिम के कारंजा शहर के एक घर में 4 दोस्त गुप्त धन निकालने गए थे.
गुप्त धन खोजने वालों में मकान मालिक भी था. घर के अंदर खुदाई शुरू करने से पहले वहां पूजा पाठ की गई. पुलिस को वहां से पूजा-पाठ का साहित्य भी मिला है.
खुदाई के समय मृतक व्यक्ति गड्ढे में उतरा था, तभी अचानक घर की जमीन का एक बड़ा हिस्सा उस पर गिर पड़ा. इस दौरान अन्य दोस्त हड़बड़ा गए. इस दौरान मलबे में दबे व्यक्ति की मौत हो गई.
दोस्तों ने उसकी लाश यवतमाल के दारवा शहर के एक कुएं में फेंक दी थी. जिस घर से गुप्त धन निकालने की कोशिश की जा रही थी, वहां से फावड़े, टोकरे और कुदाली बरामद की है.
पुलिस ने जादू-टोना प्रतिबंध कानून के तहत केस दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जिस घर में खुदाई हो रही थी, वहां से टोकरे-फावड़े मिले हैं, पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.