13 Aug 2024
गुजरात में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. वहीं गुजरात के कुल 49 बांध लबालब हो चुके हैं, जिसको देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है.
गुजरात के जीवनदायनी सरदार सरोवर बांध में 90 प्रतिशत से ज्यादा जल भंडारण हो चुका है, जिसकी वजह से बांध के चार गेट खोलने पड़े. वहीं दक्षिण गुजरात के 13 जलाशयों 75.37 प्रतिशत जल भंडारण हो चुका है.
सरदार सरोवर योजना में वर्तमान में 3,00,400 एमसीएफटी यानी कुल स्टोरेज का 89.92 फीसदी हो गया है. जबकि इसके अलावा राज्य के अन्य 206 जलाशयों में 3,46,857 एमसीएफटी यानी कुल भंडारण क्षमता का 61.92 प्रतिशत तक जल संग्रह हो चुका है.
गुजरात में मूसलाधार बारिश के कारण 49 जलाशय पूरी तरह भर गए हैं, जबकि 13 जलाशय 90 से 100 प्रतिशत भरने के साथ हाई अलर्ट पर हैं. इसके अलावा सरदार सरोवर समेत राज्य के 40 बांधों के 70 फीसदी से 100 फीसदी तक भरे होने पर अलर्ट जारी किया गया है.
गुजरात के 20 बांधों को 50 से 70 फीसदी तक भरने की चेतावनी दी गई है, जबकि 41 बांध 25 से 50 फीसदी तक भरे हुए हैं.
सरदार सरोवर बांध में 2,67,807 क्यूसेक पानी भर चुका है. इसके अलावा दक्षिण गुजरात के 13 जलाशयों में 75.37, सौराष्ट्र के 141 जलाशयों में 53.17, कच्छ के 20 जलाशयों में 51.48, मध्य गुजरात के 17 जलाशयों में 50.48 और उत्तर के 15 जलाशयों में 29.65 प्रतिशत पानी जमा हो चुका है.