चेन्नई में मूसलाधार बारिश! सड़कों से लेकर घरों तक पानी ही पानी, देखें Video

26 Sep 2024

चेन्नई में बीते बुधवार की रात से ही भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. 

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके कारण कई इलाकों से बिजली गुल होने और ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि चेन्नई के निचले इलाके पूरी तरह जलमग्म हो चुके हैं और सफाईकर्मी कचरा निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं ताकि जलभराव ना हो. 

पानी जमा होने के कारण चेन्नई के पेरम्बूर रेलवे अंडरपास को बंद कर दिया गया है. वहीं, अधिकांश अंडरपास से पानी साफ कर दिया गया है और उन्हें यातायात के लिए खोल दिया गया है. 

चेन्नई में अब तक 100 मिमी से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक, चेन्नई में 28 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है.