28 June 2024
देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में तड़के सुबह अच्छी बरसात से गर्मी में राहत तो मिली लेकिन पहली बारिश ने ही सरकार के सारे दावों की पोल खुल गई.
दिल्ली में जगह-जगह इतना पानी भर गया कि आधी-आधी गाड़ियां डूब गईं.नोएडा में भी कहीं बाइक सवार परेशान हैं तो गाड़ियां फंस गई हैं.
हाल ये है कि कई इलाकों में घरों में भी पानी घुस गया. दिल्ली के चितरंजन पार्क के कई घरों में बारिश का पानी आ गया.
सुबह 6 बजे ही आईटीओ पर जाम लग गया है और हमेशा की तरह इस बार भी पहली बरसात में ही मिंटो रोड डूब गया है. यहां एक गाड़ी फंसी हुई है. (Visuals from Minto Road)
(Visuals from Moolchand)
(Visuals from Teen Murti Marg)
(Visuals from Noida Sector 62)