25 July 2025
महाराष्ट्र के कई जिले इन दिनों आसमानी आफत से जूझ रहे हैं. गढ़चिरौली, पुणे, ठाणे, बीड समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है.
कई शहरों में सैलाब का कब्जा दिख रहा है. इससे आम जनजीवन भी बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
मुंबई में कई कॉलोनियों की सड़कों पर ऐसे पानी बह रहा है, जैसे कोई नदी हो.
पूरे मुंबई क्षेत्र को पानी की आपूर्ति करने वाली सात झीलों में से एक, विहार झील आज सुबह लगभग 3:50 बजे ओवरफ्लो हो गई, इसका पानी सड़कों पर बहने लगा.
आवासीय इलाकों में पानी भर गया है. इसके लिए अग्निशमन विभाग द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
हवा वाली रबर की नाव लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार, आज महाराष्ट्र के शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है. पूर्वानुमान में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की भी संभावना बताई गई है.