03 August 2024
Credit: PTI
वायनाड के चूरलमाला में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में भारतीय सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. इसमें तबाही से मरने वालों की संख्या़ा 344 तक पहुंच गई है.
Credit: PTI
यहां अभी भी लोगों की तलाश जारी है. शवों का पता लगाने के लिए स्निफर डॉग का इस्तेमाल हो रहा है.
Credit: PTI
घटनास्थल से शवों के निकले का सिलसिला अभी भी जारी है.
Credit: PTI
बता दें कि सेना द्वारा 190 फीट का बेली ब्रिज बनाने के बाद सर्च ऑपरेशन को तेजी मिली है.
Credit: PTI
वायनाड में हुई तबाही का ड्रोन विजुअल भी सामने आया है, इसमें चारों ओर खौफनाक मंजर दिखाई दे रहा है.
Credit: PTI