प्रकृति है तो मनुष्य है। अगर प्रकृति नहीं है, तो मनुष्य खतरे में है। 

30 Dec 2024

Credit: Pinterest

उत्तर भारत में शीतलहर और शुष्क सर्दी का कहर जारी है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना के कई हिस्सों के तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. 

अधिकतर शहरों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

IMD के अनुसार, अयोध्या में न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री पर पहुंच गया है. शहर के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया हुआ है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बेघर लोग ठंड से बचने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए रैन बसेरों में रह रहे हैं. वीडियो लोधी रोड स्थित रैन बसेरे का है.

श्रीनगर में ताजा हिमपात पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पर्यटकों में उत्साह देखने को मिल रहा है.

हिमाचल प्रदेश में नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंच रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सोलंग घाटी में भारी बर्फबारी हुई, पर्यटक प्राकृतिक दृश्य का लुत्फ उठाते नजर आए.

जम्मू-कश्मीर: डोडा में ताजा हिमपात के बाद पूरा इलाका बर्फ की चादर से ढका नजर आया.

उत्तराखंड के पूरे इलाके में भारी बर्फबारी के बाद बद्रीनाथ धाम बर्फ की चादर से ढका.