दिसंबर की ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. देशभर के विभिन्न राज्यों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कड़कड़ाती सर्दी की शुरुआत हो गई है.
पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भी ठंड ने असर दिखाना शुरू किया. अमृतसर में पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.
यहां सुबह और रात के वक्त घना कोहरा नजर आने लगा है. इसके अलावा तापमान में भी 3 से 5 डिग्री तक गिरावट है.
उत्तर प्रदेश में भी ठंड से ठिठुरन बढ़ गई है. यहां के बरेली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 °C नीचे दर्ज किया गया.
दिल्ली के लोधी रोड में सबसे कम 7.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
वहीं, सफदरजंग स्टेशन पर न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज किया गया.