कुल्लू में जल प्रलय से हाहाकार... तिनके की तरह बहते दिखे ट्रक, देखें वीडियो

 10 July 2023

By: Aajtak.in

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बीते 60 घंटे से लगातार बारिश हो रही है.

यहां से तबाही के कई भयावह विजुअल सामने आ रहे हैं.

भारी बारिश के चलते ब्यास नदी भी अपने पूरे उफान पर है. 

कुल्लू के ट्रक यूनियन सेंटर को भी ब्यास नदी ने अपने चपेट में ले लिया है.

इस दौरान ट्रकें तिनके की तरह चलते पानी में तैरती दिखीं.

यहां से अब 6 ट्रक ब्यास नदी में बह चुके हैं. अन्य ट्रकें भी उफान की चपेट में आ सकते हैं.