पिछले दो दिन से देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों का मौसम अचानक बदल गया.
कई इलाकों में तेज बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली में भी ठंड का एहसास होने लगा है.
इसके अलावा राजस्थान के सबसे ठंडे शहर फतेहपुर के तापमान में भी गिरावट हुई. अंधड़ और बारिश के बाद शेखावटी का मौसम पूरी तरह बदल गया है.
यहां रात के पारे में 1.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री जा पहुंचा.
बीती रात जिलेभर में बारिश के कारण अधिकतम तापमान 11 डिग्री गिर गया है और अल सुबह पूरा शहर कोहरे में लिपटा नजर आया.
बारिश और हवाओं के चलते कम रफ्तार में चल रहे पंखे व कूलर भी पूरी तरह बंद हो गए.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और सर्द हवाएं चलने व हवा में नमी के कारण तापमान में अंतर कम होने लगेगा.
इससे दिन में सर्दी बढ़ने लगेगी. जिन इलाकों में बारिश हो चुकी है, वहां किसान सरसों व चना की अगेती बुवाई की तैयारियों में जुट गए हैं.