15 Nov 2024
By Aajtak.in
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को Directorate of Revenue Intelligence (DRI) ने पकड़ा है.
दरअसल, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) को इस बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
सूचना देने वाले ने कहा था कि एक व्यक्ति थाईलैंड से भूटान होते हुए कोकीन की तस्करी कर है. वह बिहार के मुजफ्फरपुर में मौजूद है.
इसके बाद DRI की टीम ने मुजफ्फरपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसके बैग की तलाशी ली.
बैग की तलाशी के दौरान उसमें सफेद पाउडर मिला. इस पाउडर की अधिकारियों ने जांच कराई.इसमें पता चला कि सफेद पाउडर दरअसल, कोकीन है.
DRI अधिकारियों ने NDPS फील्ड टेस्टिंग किट का इस्तेमाल कर कोकीन का सैंपल टेस्ट किया.
आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह दिल्ली जा रहा था, जहां यह खेप कुछ अज्ञात लोगों को देनी थी.
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने जिस पाउडर को बैग से बरामद किया, उसका वजन करीब 4.2 किलोग्राम है और उसकी लगभग 42 करोड़ रुपये है.
अब अधिकारी इस मामले की आगे की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि तस्करी के इस रैकेट के अन्य सदस्य कौन-कौन हैं.