बंगाल के बांकुड़ा में दो मालगाड़ियों की टक्कर, देखें VIDEO

25  June 2023

By: Aajtak.in

दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railways) के खड़गपुर-आद्रा रेल डिवीजन के अंतर्गत बांकुड़ा में दो मालगाड़ियों की टक्कर हुई है.

Goods Train Accident

जानकारी के मुताबिक, आद्रा रेलवे स्टेशन के पास खाली खड़ी मालगाड़ी को दूसरी चलती मालगाड़ी ने टक्कर मार दी.

टक्कर मारने की वजह से मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे के बाद रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.

बता दें कि यह हादसा पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में आज (रविवार) तड़के चार बजे हुआ. गनीमत रही कि दोनों ही मालगाड़ियां खाली थीं.  

रेल अधिकारियों के मुताबिक, दोनों मालगाड़ियां खाली थीं. दोनों आपस में कैसे टकराईं अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है.

इस डिवीजन के अंतर्गत पश्चिम बंगाल के 4 जिले जिसमे पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया और बर्दवान जबकि झारखंड के 03 जिले आते हैं, जिसमें धनबाद, बोकारो और सिंहभूम शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे के बाद आज पुरुलिया हावड़ा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. वहीं, पोरबंदर संतरागाछी एक्सप्रेस को पुरुलिया स्टेशन से चांडिल टाटानगर के रास्ते भेजा जा रहा है.