आईपीएल के बेस्ट फिनिशर माने दिनेश कार्तिक के बल्ले से इस आईपीएल के 8 मैचों में महज 83 रन निकले हैं.
ऐसे में सवाल उठने लगे हैं क्या बेस्ट फिनिशर के रूप में विख्यात डीके फिनिश हो गए हैं? दिनेश कार्तिक ने इस आईपीएल के पिछले कुछ मैचों में RCB के बल्लेबाजों को रन आउट भी करवाया है.
कार्तिक इस सीजन में RCB के लिए महज विकेटकीपर बल्लेबाज बनकर रह गए हैं. विकेटकीपिंग भी उनकी बेहद खराब रही है.
वहीं विकेट के पीछे से टीम के साथी खिलाड़ियों को DRS की सलाह भी नहीं दे पा रहे हैं.
वहीं विकेट के पीछे से टीम के साथी खिलाड़ियों को DRS की सलाह भी नहीं दे पा रहे हैं. कुल मिलाकर वह बिल्कुल पुराने रंग में नहीं हैं.
कार्तिक ने शुरुआती चार मैचों में तो महज 10 रन बनाए थे. बहरहाल, अब तक के 8 मैचों में उनका टॉप स्कोर 28 रनों का रहा है.
वैसे दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2022 के ऑक्शन में 5.50 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था.
2022 के आईपीएल सीजन में दिनेश कार्तिक ने 16 मैचों में 330 रन बनाए थे. इस दौरान उनका एवरेज 55 का रहा था.
दिनेश कार्तिक ने तब 183.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. पिछले सीजन में उन्होंने अपने बल्ले से कई मैच फिनिश किए.
डीके के इसी प्रदर्शन के कारण ही उनकी 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में वापसी हुई थी. हालांकि, वह टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए थे.