वायरल गर्ल हर्षा किस मुश्किल का कर रहीं सामना? जल्द होगी सर्जरी

15 Jan 2025

By Aajtak.in

इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ में हर्षा रिछारिया खूब वायरल हो रही हैं. हर्षा साध्वी के भेष में नजर आ रही हैं.

Photo: Aajtak

बता दें कि इंटरनेट पर वायरल हो रहीं हर्षा रिछारिया निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में हुआ था.

इसके बाद वे मध्य प्रदेश के भोपाल में शिफ्ट हो गईं. उनके माता-पिता भोपाल में ही रहते हैं. 

हर्षा ने काफी समय तक मुंबई और दिल्ली में रहकर काम किया. इसके बाद उनका मन अध्यात्म की ओर मुड़ गया. 

पिछले काफी वक्त से वे उत्तराखंड में रहकर साधना कर रही हैं. अब वे महाकुंभ प्रयागराज में पहुंचीं हैं.

हर्षा ने बताया कि मैं आंखों में लेंस यूज करती हूं. ये सिर्फ कलर लेंस नहीं है, यह पावर लेंस हैं, जिनका बहुत ज्यादा पावर है.

उन्होंने बताया कि मुझे चश्मा लगा हुआ है, लेकिन मुझे चश्मा बिल्कुल पसंद नहीं है. 

उन्होंने कहा कि अब शायद इस साल मैं सर्जरी करवा लूंगी तो मेरे लेंस भी हट जाएंगे.

हर्षा का कहना है कि जब तक आंखों की सर्जरी नहीं हो जाती, तब तक मैं लेंस लगाऊंगी.