समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान के घर आयकर विभाग (IT) का हाल ही में छापा पड़ा था. इस दौरान आजम के करीबियों की भी प्रॉपर्टी खंगाली गई. इसी बीच एकता कौशिक के नाम की बड़ी चर्चा हुई.
दरअसल, गाजियाबाद की रहने वाली एकता कौशिक के घर पर IT की कार्रवाई चली थी. आखिर एकता कौन हैं? और आजम खान से उनका क्या रिश्ता है? यह खुद ही सपा नेता ने साफ कर दिया...
गाजियाबाद निवासी एकता को यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान के परिवार का करीबी माना जाता है. आजम के छोटे बेटे अदीब खान के साथ भी एकता के काफी मित्रवत संबंध हैं.
अदीब से दोस्ती के चलते ही एकता आजम खान के संपर्क में आईं और धीरे-धीरे यह संपर्क का घनिष्ठता में बदल गया.
आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी के देखरेख का काम एकता कौशिक को सौंप दिया. बीते दिनों जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्टी के घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी तो गाजियाबाद में एकता कौशिक भी रडार पर आईं.
एकता कौशिक ने हाल में जगुआर, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसे बड़े ब्रांड की कारें खरीदी थीं. इसको लेकर भी आईटी टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की थी.
एकता के घर पर पड़ी IT की रेड को लेकर आजम खान ने कहा, ''क्या गुनाह है कि वह मेरी बेटी है. एकता कौशिक ने मेरी पत्नी तंजीन फातमा के बीमार रहने के दौरान इतनी सेवा की थी कि कोई अपनी औलाद भी नहीं करती. वैसे मेरी कोई अपनी बेटी भी नहीं है. लेकिन अपनी 4 बेटियां भी एकता जैसी सेवा नहीं कर पातीं.''
बीते दिनों पहले आजम खान के बीमार होने पर एकता कौशिक कई बार उनकी सेहत का हालचाल लेने अस्पताल पहुंची थीं. यही नहीं, आजम खान को जेल से निकालने में भी एकता की ओर से काफी प्रयास किए गए थे.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ भी एकता कौशिक दिखाई दे चुकी हैं. एकता कौशिक पहले कांग्रेस में भी रही हैं. फिर आजम के बेटे अदीब के संपर्क में आकर उनका झुकाव समाजवादी पार्टी की तरफ हो गया.