YouTube से कमाई कर रहीं सीमा हैदर का ड्रीम क्या है? बताई मन की बात

24 Jan 2024

By Aajtak.in

पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर और सचिन सुर्खियों में रहते हैं. YouTube से कमाई कर रहीं सीमा ने बताया है कि उनका ड्रीम क्या है.

सीमा और सचिन मिलकर इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर काम कर रहे हैं.

सीमा और सचिन ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम से कमाई भी की है, जिससे दोनों नोएडा में अपना खुद का घर बना चुके हैं.

सचिन ने करवाचौथ के मौके पर यूट्यूब की कमाई से सीमा को मंगलसूत्र और अन्य चीजें भी गिफ्ट की थीं.

बीते दिनों सचिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे फिलहाल यूट्यूब पर ही काम कर रहे हैं, जिससे बहुत अच्छी इनकम हो रही है.

अब सीमा ने एक ताजा इंटरव्यू में कहा है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. उनका सपना है कि वे अपने परिवार के साथ पैदल अयोध्या जाएं.

इस दौरान सीमा ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों और पति सचिन के साथ भगवान के दर्शन करने जाना चाहती हैं. 

बता दें कि सीमा और सचिन के सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स दिनोंदिन बढ़ रहे हैं.

सीमा ने कहा था कि सचिन को वे ही काम पर नहीं जाने दे रहीं, सचिन दो बार काम के लिए गए भी थे, लेकिन फिर यूट्यूब पर ही काम करने लगे.