23 May 2024
Credit: instagram@ganjichudaildaily
एनिमेटेड कैरेक्टर 'गंजी चुड़ैल'यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक काफी चर्चित है.
इसकी रील्स और कहानियां काफी वायरल होती हैं. सवाल है कि आखिर 'गंजी चुड़ैल' है क्या और कहां से आई.
दरअसल, एक दुष्ट चुड़ैल पर बेस्ड इस अजीब कार्टून कैरेक्टर के बाल नहीं हैं.
गंजी चुड़ैल को यूट्यूब चैनल Majedar Kahani द्वारा बच्चों के लिए बनाया गया था. .
कई कैरेक्टर्स में से गंजी चुड़ैल खासा फेमस हो गई.बता दें कि चुड़ैल का ये कैरेक्टर डरावना कम फनी ज्यादा है.
स्विगी, नाइका और नेटफ्लिक्स जैसे कई बड़े ब्रांड अपने विज्ञापन में गंजी चुड़ैल को लेते हैं.
हाल में दिल्ली पुलिस ने अपने एक खास ट्वीट में भी गंजी चुड़ैल को जगह दी थी.