20 Feb 2023 By: Aajtak.in

कुछ छूने पर कभी-कभी क्यों लगता है करंट सा झटका? जानें 

Static Electricity

कभी आप अपने ऑफिस में या घर में बैठकर कुछ काम कर रहे हों और कोई अचानक से छू दे, तो करंट सा महसूस होता है. 

सोचने वाली बात है कि बिना बिजली के शरीर में करंट कैसे लग सकता है? इसके पीछे की वजह कम ही लोग जानते हैं. 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हमारे शरीर की नसों में इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी हर समय होती रहती है. यह शरीर में काम करते रहने वाला बेसिक मैकेनिज्म है. 

जैसे कॉपर के तार के ऊपर प्लास्टिक की कोटिंग जरूर होती है. ठीक वैसे ही शरीर की नसों के ऊपर भी कोटिंग होती है. इसे मेडिकल की भाषा में म्येलिन शीथ कहते हैं. 

लेकिन कभी-कभी यह म्येलिन शीथ डिस्बैलेंस हो जाती हैं. अक्सर ऐसा तभी होता है जब शरीर एक ही स्थिति में लंबे समय तक ठहरा हो. 

ऐसे केस में शरीर के इलेक्ट्रॉन्स डिस्टर्ब हो जाते हैं और अगर कोई अचानक से छू देता है तो नसों की म्येलिन शीथ फिर  एक्टिव हो जाती है और शरीर को करंट का झटका महसूस होता है.

इस तरह के झटके लगना क्या चिंताजनक है? इससे बचने के लिए क्या किया जा सकता है? जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here