प्री मॉनसून और मॉनसूनी बारिश में क्या फर्क है? जान लीजिए

14 Apr 2024

Credit: Aajtak.in

मॉनसून और प्री मॉनसून की बारिश दोनों ही टर्म अकसर सुनने को मिलते हैं, लेकिन क्या आपको इसके बीच का अंतर पता है?

Climate of India

मॉनसून और प्री मॉनसून में काफी अंतर होता है. आइए जानते हैं कैसे...

Climate of India

मॉनसून से पहले प्री मॉनसून आता है. मॉनसून के सक्रिय होने से पहले जो बारिश होती है वह प्री मॉनसून बारिश कहलाती है.

Climate of India

केरल और पूर्वोत्तर भारत में आमतौर पर मॉनसून का आगमन एक जून को होता है, लेकिन जून के आखिर तक मॉनसून उत्तर भारत तक पहुंच जाता है.

Climate of India

दोनों में हवाओं का भी फर्क होता है. प्री मॉनसून में हवाएं काफी तेज चलती हैं, जबकि मॉनसून में सिर्फ तेज बारिश होती है.

Climate of India

मॉनसून में हवा की स्पीड कम होती है. वहीं, प्री मॉनसून में तेज गति से हवाएं चलती हैं.

Climate of India

मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून के लिए पछुआ हवा 4-5 किमी प्रति घंटे से अधिक की सीमा में होनी चाहिए. 

Climate of India

भारत में मानसून आने का समय एक जून से है. ये मानसून सबसे पहले केरल में बौछारें देते हुए धीरे-धीरे ये पूरे देश में फैल जाता है.

Climate of India