2 Jan 2025
रिपोर्ट: अनूप कुमार
यूपी में संभल जिले के चंदौसी में राजा आत्मा राम की बावड़ी की खुदाई रोक दी गई है. दरअसल, यहां भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम को कुछ खतरा दिखा है.
Photo: Aajtak
स्थानीय जानकारों का कहना है कि ये बावड़ी राजा आत्माराम ने साल 1720 में बनवाई थी. इसकी खुदाई में नए-नए खुलासे हो रहे हैं.
Photo: Aajtak
इस बावड़ी की 25 फीट से ज्यादा खुदाई हो चुकी है और दूसरा तल सामने आ चुका है, लेकिन अब काम रुक गया है.
Photo: Aajtak
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने दूसरी मंजिल दिखने पर बावड़ी के भीतर घुसकर सर्वे किया है.
Photo: Aajtak
आज बावड़ी की दूसरी मंजिल की खुदाई का 14वां दिन है. यहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि बावड़ी के अंदर से गैस निकल रही है.
Photo: Aajtak
मजदूरों ने कहा कि अंदर ऑक्सीजन की भी कमी है. वहीं ASI टीम ने जब अंदर घुसकर देखा तो बावड़ी की दीवारें बेहद कमजोर थीं.
Photo: Aajtak
ASI के अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने कहा कि अंदर की दीवारें गिर सकती हैं. बावड़ी धंस सकती है, अंदर खतरा बना हुआ है.
Photo: Aajtak
मजदूरों से खुदाई करा रहे सुपरवाइजर बिगुल बार्ष्णेय ने कहा कि ASI अब अपने स्तर से इस मामले में फैसला ले सकती है.
Photo: Aajtak
उन्होंने कहा कि ASI ने मजदूरों को खुदाई करने से अब साफ मना किया है. अंदर खतरा है. अगर एक फिट मिट्टी और हटाई तो पूरी मंजिल गिरेगी.
Photo: Aajtak