Youtube से कितनी कमाई कर रहीं Swati Mishra? किया खुलासा

19 Jan 2024

By Aajtak.in

राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी... ये गाना तो इन दिनों जमकर धूम मचा रहा है. इसे सिंगर स्वाति मिश्रा ने गाया है.

बता दें कि सिंगर स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा जिले के माला गांव की रहने  वाली हैं.

Swati Mishra ने जब राम आएंगे भजन रिकॉर्ड कर अपने यूट्यूब चैनल पर डाला तो लोगों ने खूब पसंद किया.

उस वक्त Swati की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें पता चला कि उनके इस भजन को पीएम मोदी ने ट्वीट कर तारीफ की है.

पीएम मोदी ने जब गाने को ट्वीट किया तो स्वाति के पिता ने स्वाति को कॉल कर इस बात की जानकारी दी थी.

बीते दिनों स्वाति मिश्रा आजतक की सहयोगी वेबसाइट लल्लनटॉप के न्यूजरूम में आईं थीं. 

इस दौरान न्यूजरूम में स्वाति से पूछा गया कि राम आएंगे भजन को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. यूट्यूब पर फेमस हो गईं हैं तो अब क्या करोड़पति बन गईं हैं.

इस सवाल के जवाब में स्वाति ने कहा कि वे करोड़पति तो नहीं बनीं, हो सकता है फ्यूचर में बन जाएं, लेकिन उसके एक स्टेप नीचे आ सकते हो. 

मान सकते हैं कि स्वाति मिश्रा लखपति होने की बात कह रही थीं. स्वाति को रील बनाने का भी काफी शौक है.