दिल्ली में नहीं थम रहा बारिश का सिलसिला, आखिर कब विदा होगा मॉनसून?

13 Sep 2024

दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. देर रात से ही दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है.

जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन कई इलाकों में जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं. अब लोगों को इंतजार है कि दिल्ली से आखिर कब मॉनसून की विदाई होगी.

कहा जा रहा है कि इस बार मॉनसून की विदाई देर से होने वाली है. मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सितंबर के मध्य तक पश्चिमी राजस्थान में अपने अंतिम चरण पर पहुंच जाता है.

मॉनसून की वापसी में लगातार देरी को देखते हुए 2020 में मॉनसून की विदाई की तारीख में बदलाव किया गया है. अब नई तारीखों के अनुसार, 17 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून की वापसी शुरू होती है.

पिछले सात साल में देखा गया है कि 2017 के बाद से साल 2022 में सबसे जल्दी मॉनसून की वापसी 20 सितंबर को हुई थी. वहीं, 2021 में 6 अक्टूबर को सबसे देर से मॉनसून की वापसी हुई. 

पिछले साल 2023 में 25 सितंबर को मॉनसून की वापसी धीमी गति से शुरू हुई थी, जिसमें दिल्ली से मॉनसून की अंतिम विदाई अक्टूबर के पहले सप्ताह में हुई जबकि दिल्ली से मॉनसूनी वापसी की सामान्य तिथि 2 सिंतबर है. वहीं, पूरे देश से मॉनसून की वापसी 19 अक्टूबर को पूरी हुई थी.

इन आंकड़ों के आधार पर दिल्ली में मॉनसून की विदाई की सामान्य तारीख तो निकल चुकी है. आंकड़ों के आधार पर अब कभी भी दिल्ली से मॉनसून विदा हो सकता है. ज्यादा से ज्यादा अक्तूबर के पहले हफ्ते तक मॉनसून रहने के आसार हैं.