काठमांडू के जिस रूम में 7 दिन ठहरे थे सीमा-सचिन, देखें वहां का हाल
By Samarth Srivastava
20 July 2023
पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर नोएडा के सचिन से पहली बार नेपाल के काठमांडू में मिली थी. वहां दोनों एक होटल में रुके थे.
काठमांडू में होटल न्यू विनायक में सीमा हैदर और सचिन मीणा रुके थे. इस होटल पहुंचकर आजतक ने सीमा और सचिन के बारे में जानकारी ली.
काठमांडू के होटल न्यू विनायक के रिसेप्शन पर गणेश रोकामगर बैठे थे. गणेश ने कहा कि सीमा हैदर और सचिन के रूम की बुकिंग मैंने ही की थी, लेकिन होटल के रजिस्टर में दोनों का नाम नहीं मिला.
सीमा हैदर और सचिन को होटल का कमरा नंबर 204 मिला था. ये कमरा बेहद छोटा है, जिसमें सिंगल बेड पड़ा है. सामने दीवार पर शीशा लगा है.
कमरा नंबर 204 का एक दिन का किराया 500 रुपये है. सीमा हैदर और सचिन इस रूम में सात दिन तक रुके थे. सीमा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो रूम में रील बनाती थी.
होटल के रूम में सिंगल बेड के ऊपर एक पंखा लगा हुआ है. होटल के रिसेप्शनिस्ट ने बताया कि सीमा हैदर और सचिन दोनों ज्यादातर रूम में ही रहते थे.
होटल के रिसेप्शनिस्ट ने बताया कि यहां ज्यादातर होटलों में बिना ID के सिर्फ रजिस्टर में नाम, पता दर्ज कर रूम दे दिया जाता है. सीमा और सचिन ने शायद कोई अलग नाम लिखवा दिया होगा.
होटल के रिसेप्शनिस्ट ने कहा कि सीमा हैदर एक बार यहां के नाइट क्लब और पब में भी जाना चाहती थी, लेकिन उसे समझाया कि वहां ठगी हो जाती है, इसके बाद वह नहीं गई थी.
होटल में रहने के दौरान सीमा हैदर ने किसी को ये नहीं बताया कि वह पाकिस्तान से आई है. सीमा और सचिन होटल के रिसेप्शनिस्ट के परिवार वालों से काफी घुल-मिल गए थे.