05 Feb 2025
दिल्ली में आज बुधवार (5 फरवरी) को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है. सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है.
अगर आप भी आज वोट डालने वाले हैं और अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों की जानकारी नहीं है तो आप यहां चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवारों की लिस्ट चेक करने के लिए आप मतदाता कैंडिडेट एफीडेविट पोर्टल https://affidavit.eci.gov.in/ पर जा सकते हैं.
इसके लिए आपको अपने राज्य और निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव करना होगा.
इसके अलावा आप वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करके भी उम्मीदवारों की सूची देख सकते हैं.
बता दें कि जैसे ही उम्मीदवारों द्वारा शपथपत्र दाखिल किया जाता है तो ये डाटा अपडेट हो जाता है.
वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है और नतीजे 8 फरवरी को जारी होंगे.