महाराष्ट्र के उल्हासनगर में पुलिस ने एक बांग्लादेशी पोर्न स्टार रिया बर्डे को गिरफ्तार किया है जो भारतीय बनकर यहां रह रही थी.
पोर्नस्टार रिया बर्डे को एडल्ट वीडियो की दुनिया में आरोही बर्डे और बन्ना शेख के नाम से भी जाना जाता है.
रिया बर्डे को फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवाकर देश में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
रिया बर्डे उर्फ बन्ना शेख बांग्लादेश की रहने वाली है लेकिन वो यहां नाम बदल अपने भाई के साथ रहती थी.
भारतीय नागरिक बनने के लिए रिया की मां ने अमरावती के एक शख्स से शादी की थी. अब ये दंपति विदेश में रहता है.
पुलिस के मुताबिक रिया की मां ने अपने बच्चों के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और अन्य फर्जी दस्तावेज देकर भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया.
बांग्लादेशी पोर्न स्टार रिया को पहले भी मुंबई पुलिस ने वेश्यावृत्ति से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था.