मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाले टी राजा सिंह कौन हैं?

तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

विधायक ने कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. 

राजा के बयान के विरोध में हैदराबाद में भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे. 

वीडियो में राजा ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और उनकी मां को पर भी टिप्पणी की.

टी राजा सिंह अपने विवादित बयानों के लिए कुख्यात हैं. वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं. 

राजा को मुनव्वर फारूकी को धमकी देने के आरोप में हिरासत में भी लिया गया था.

विवादित बयानों की वजह से 2020 में फेसबुक ने भी टी राजा पर प्रतिबंध लगाया था. 

टी राजा सिंह मुसलमानों और रोहिंग्या शरणार्थियों पर भी विवादित बयान देते रहे हैं. 

मुस्लिम समुदाय को लेकर टी राजा वक्त-वक्त पर विवादित बयान देते ही रहे हैं. 

राजा सिंह कभी टीडीपी में थे. फिलहाल वह काफी वक्त से भारतीय जनता पार्टी में हैं. 

राजा पर यूपी के वोटरों को बीजेपी को वोट देने के लिए धमकाने का आरोप भी लगा है.

ऐसी ही खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More