कौन हैं यूपी की गीतिका, जो PAK में संभालेंगी ये अहम जिम्मेदारी
By Aajtak.in
3 सितंबर 2023
गीतिका श्रीवास्तव 2005 बैच की भारतीय विदेश सेवा यानी आईएफएस अधिकारी हैं.
गीतिका यूपी के बस्ती जिले की रहने वाली हैं. साल 2005 में प्रथम प्रयास में उन्होंने सिविल परीक्षा भी पास कर ली थी.
गीतिका के भाई का नाम गौरव है, वे भी आईपीएस अधिकारी हैं और कोलकाता में पोस्टेड हैं.
गीतिका की पहली पोस्टिंग बीजिंग में हुई थी. वर्तमान में गीतिका संयुक्त सचिव इंडो पैस्फिक के पद पर कार्यरत हैं.
यूपी के बस्ती जिले की बेटी गीतिका श्रीवास्तव को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की कमान सौंपी गई है. इस उपलब्धि से गीतिका के माता पिता काफी खुश हैं.
गीतिका के पिता जीपी श्रीवास्तव और मां गीता ने कहा कि बेटी को देश सेवा करते देखने से बड़े गर्व की बात और क्या हो सकती है.
गीतिका के पिता जीपी श्रीवास्तव शहर के जेल रोड स्थित राजपूत कॉलोनी में रहते हैं. वह रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं.
गीतिका की मां गीता श्रीवास्तव ने बताया कि बेटी ने केडीसी से अर्थशास्त्र, मैथ और कंप्यूटर साइंस में बीएससी की पढ़ाई 2001 में पूरी की थी. इसके बाद जेएनयू से 2003 में अर्थशास्त्र से पीजी किया. एमफिल भी किया.
ये है बस्ती में गीतिका के माता-पिता का घर. 1947 के बाद पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की कमान पुरुषों के पास ही रही है. पाकिस्तान में भारतीय मिशन के 22 प्रमुख हुए और सभी पुरुष ही थे. अब ये जिम्मेदारी गीतिका श्रीवास्तव को मिली है.