IIT बॉम्बे के पूर्व छात्र ने दान किए 160 करोड़ रुपये... कौन है वो शख्स?

By Aajtak.in

26 August 2023

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे को पूर्व छात्र ने 160 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. यह राशि ग्रीन एनर्जी एंड सस्टेनेबिलिटी रिसर्च हब की स्थापना के लिए दी गई है.

IIT बॉम्बे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 18.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने वाला डोनर संस्थान का पूर्व छात्र है. 

संस्थान ने कहा कि इस राशि से ग्रीन एनर्जी एंड सस्टेनेबिलिटी रिसर्च हब उपनगरीय पवई में आईआईटी बॉम्बे परिसर में अत्याधुनिक शैक्षणिक भवन के भीतर स्थित होगा. इसका फोकस महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर होगा.

IIT ने कहा कि इस रिसर्च हब का काम जलवायु संकट का मूल्यांकन करने के साथ ही प्रभावी रणनीति तैयार करने और जलवायु परिवर्तन को लेकर निगरानी सिस्टम तैयार करना होगा.

IIT बॉम्बे के निदेशक प्रोफेसर सुभासिस चौधरी ने कहा कि हब की स्थापना से अत्याधुनिक अनुसंधान को बल मिलेगा, साथ ही उद्यमशीलता के प्रयासों को भी बढ़ावा मिलेगा, जिसके माध्यम से जलवायु संकट की चुनौतियों से निपटने में मदद होगी.

IIT के निदेशक ने कहा कि शिक्षण संस्थानों को इस तरह का डोनेशन मिलना अमेरिका में तो आम है, लेकिन यहां शायद ही इस तरह का कोई दान मिला होगा.

IIT के बयान में कहा गया है कि यह हब बैटरी प्रौद्योगिकियों, सौर फोटोवोल्टिक्स, जैव ईंधन, स्वच्छ वायु विज्ञान, बाढ़ पूर्वानुमान और कार्बन कैप्चर सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनुसंधान की सुविधा देगा.

इसके अलावा अनुसंधान केंद्र उद्योग के अनुसार एजुकेशनल ट्रेनिंग भी देगा और वैश्विक विश्वविद्यालयों और निगमों के साथ रणनीतिक सहयोग विकसित करेगा.

आईआईटी के निदेशक ने कहा कि दान देने वाले जानते हैं कि जब ऐसे संस्थान को राशि देंगे तो उसका इस्तेमाल सही जगह किया जाएगा. संस्थान के इस पूर्व छात्र ने अपनी पहचान का खुलासा करने से इनकार किया है.