कौन हैं ISRO चीफ एस सोमनाथ, जिनकी निगरानी में चांद पर  उतरा भारत का चंद्रयान-3

By Aajtak.in

24 August 2023

एस.सोमनाथ को बीते साल जनवरी में इसरो चीफ के पद पर नियुक्त किया गया था. उनका यहां तक का सफर काफी रोचक रहा है.

भारत का Chandrayaan-3 40 दिनों के सफर के बाद चांद पर सफलतापूर्वक लैंड हो चुका है. जैसे ही लैंडिंग हुई तो इसरो चीफ सहित सभी वैज्ञानिक खुशी से झूम उठे.

मून मिशन के विक्रम लैंडर के चांद पर उतरने के साथ ही भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है.

Chandrayaan-3 के सफल होने के पीछे ISRO में प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी वीरामुथुवल और उनकी टीम की कड़ी मेहनत है.

चंद्रयान-3 के धरती से चांद तक पहुंचने का पूरा ऑपरेशन इसरो चीफ एस. सोमनाथ की निगरानी में पूरा किया गया है.

एस सोमनाथ को स्पेस इंजीनियरिंग से जुड़े कई मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है. वे 57 साल की उम्र में ISRO चीफ बने हैं.

जुलाई 1963 में केरल के अलापुझा जिले में जन्मे एस. सोमनाथ का पूरा नाम श्रीधर पर्रिकर सोमनाथ है. केरल के कोल्लम स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली. बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. 

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एस सोमनाथ ने कहा था कि वे अंतरिक्ष को लेकर बचपन से ही बहुत फेसिनेटिंग थे. पिता हिंदी के टीचर थे, लेकिन उन्हें विज्ञान में बेहद रुचि थी.

अब 23 अगस्त की शाम जब चंद्रयान-3 इसरो चीफ एस सोमनाथ की निगरानी में चांद पर उतरा तो पूरे देश में जश्न मनाया जाने लगा.